









बीकानेर Abhayindia.com पुलिस महानिरीक्षक आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण राजेश मीना के द्वारा दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों व जवानों की सरमोनियल परेड की सलामी ली। साथ ही कमाण्डेट कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद उन्होंने लाईन परिसर जवान मैस, एमटी, केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार, कैन्टीन, तरल कैन्टीन, जवान बैरिक, यूनिट चिकित्सालय, बीकाणा विहार आवासीय क्वार्टर्स का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर यूनिट कमाण्डेट देवेन्द्र विश्नोई, आरपीएस अनिल कुमार, सुखदेव सिंह, राजेश सींवर भी मौजूद रहे।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…





