बीकानेर abhayindia.com पाकिस्तान बॉर्डर से लगते बीकानेर सेक्टर में पिछले दिनों तारबंदी तक पाकिस्तान की तरफ से आए लोगों के पदचिन्ह मिलने और इसके बाद एक पाकिस्तानी किशोर के तारबंदी काटकर भारतीय सीमा में घुसने का मामला किसी आतंकी संगठन की रैकी की ओर इशारा कर रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में पाकिस्तानी किशोर ने खुलासा भी किया है कि उसे सेना की वर्दी पहने हुए लोगों ने भारत में जाकर फोटो आदि लेकर व्हाट्सअप के जरिए भेजने को कहा था। वहीं सीमापार आईएसआई और आंतकी संगठनों की सक्रियता को भांप कर सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर की रखवाली के जवानों की तादाद दुगुनी करने तैयारी शुय कर दी है। वहीं केन्द्र सरकार भी जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ रोकने को पुख्ता इंतजाम की तैयारी में है। यहां जवानों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
बीकानेर महापौर चुनाव : भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ऐसे झोंकी ताकत…
राजस्थान : यहां 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ, सचिन पायलट ने दिलाई ….
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए पाक पोषित आंतकी संगठनों की ओर से भारत के विभिन्न राज्यों में फिदायीन हमले करने की जानकारी खुफिया एजेंसियों से मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने घुसपैठ रोकने को पुख्ता इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार के धारा 370 हटाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की सभी चालें विफल होने तथा कश्मीर में विद्रोह जैसी उत्पन्न नहीं होने से कश्मीर को भारत से अलग करने का सपना देखने वाले आतंकी संगठन सकते में हैं।