Saturday, April 20, 2024
Hometrendingभारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया है। आपको बता दें कि भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने 540 रनों का लक्ष्‍य रखा था। लेकिन, न्‍यूजीलैंड टीम महज 167 रन पर ही सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी जीत भी है।

टीम इंडिया ने दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित की। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल (62) दूसरी पारी में भी टॉप स्कोरर रहे। साथ ही चेतेश्वर पुजारा (47) और शुभमन गिल (47) ने भी अच्छा स्कोर बनाया। पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए। पूरे मैच में भारत के कुल 17 विकेट गिरे और ये सभी कीवी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर्स एजाज पटेल ने चटकाए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular