Friday, April 26, 2024
Homeखेलभारत-इंग्‍लैंड वनडे सीरिज : आज आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया इन प्‍लेयर्स...

भारत-इंग्‍लैंड वनडे सीरिज : आज आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया इन प्‍लेयर्स पर लगाएगी दांव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। भारत और इंग्‍लैंड के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला वनडे 66 रन से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया था।

तीसरे मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर विशेषज्ञ टी. नटराजन को उतारा जा सकता है। वैसे शार्दुल ठाकुर फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें आराम देने पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक के लिए जगह बनती है।

दूसरे वनडे में कुलदीप ने आठ छक्के गंवाये जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिये थे। वहीं, क्रुणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले। ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर, इंग्लैंड के हौसले इस जीत से बढ़े हैं और बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राहत की बात है।

भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड की टीम : ऑयन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान।

ड्रीम इलवेन टीम : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन रॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, मार्क वुड।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular