अभय इंडिया डेस्क. पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले की चल रही सरकारी जांच को जोरदार झटका लगा है। अमेरिका की एक कोर्ट ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के कर्ज वसूली पर अंतरिम रोक लगा दी है। मोदी की इस कंपनी ने दिवालिया घोषित होने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि दिवालिया होने की प्रक्रिया के आवेदन के साथ ही संग्रह से जुड़ी अधिकतर गतिविधियों पर स्वत: रोक लग गई है। इसका अर्थ है कि आमतौर पर अब कर्जदाता मोदी की कंपनी या उसकी संपत्ति के कर्ज वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठा सकते हैं।
अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से मोदी को राहत मिली है। कोर्ट ने आगामी 30 मार्च को कर्जदाताओं की मीटिंग बुलाई है। उल्लेखनीय है कि नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 12 हजार 717 करोड़ रुपए (लगभग 2 अरब डालर) की धोखाधड़ी का आरोप है। मोदी के शेयरों की हिस्सेदारी फायरस्टार डायमंड और इसकी अनुषांगिक कंपनियों में है।