Thursday, December 26, 2024
Hometrendingडीपीसी एवं काउंसलिंग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी

डीपीसी एवं काउंसलिंग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं काउंसलिंग की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत पुरोहित, प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र बाल्मिकी, बंशीलाल जोशी, राजेश देवड़ा द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के क्रम में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की 2023-24 तक की रिव्यु एवं 2024-25 तक की नियमित डीपीसी आयोजित कर काउंसलिंग के माध्यम से पदस्‍थापन देने की मांगों को लेकर यह धरना शुरू किया गया है।

प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) रणजीत सिंह गोदारा को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन धरने की स्थिति से अवगत करवाया गया। गोदारा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि धरने एवं मांगों के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति राज्य सरकार को अवगत करा दी जाएगी।

धरने को विभिन्न कर्मचारी नेताओं, संगठनों एवं कर्मचारियों के द्वारा समर्थन दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से भामस के वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्यामसुन्दर ओझा, मुरारी ठाकुर, जितेन्द्र गहलोत, कमल नयन सिंह, कैलाश आचार्य, अशोक कुमार सोनी, मूलचन्द, रामरतन, सुन्दरलाल बारिया, अनिल कुमार ओझा, महेन्द्र कुमार रंगा, प्रवीण गहलोत, कुलदीप जोशी, उमाशंकर, गोपाल पुरोहित, संजय गोस्वामी, दिनेश चन्द्र निर्मल, बजरंगलाल प्रजापत एवं गिरजाशंकर आचार्य शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular