Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्‍स की कार्रवाई से गर्माई सियासत

बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्‍स की कार्रवाई से गर्माई सियासत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com इनकम टैक्‍स विभाग के अधिकारी दिल्ली और मुंबई में स्थित बीबीसी के दफ्तरों में आयकर विभाग के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की खबर सामने आने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस सहित अन्‍य विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इसे स्वतंत्र प्रेस पर हमला बताया है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा की ओर से प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में संविधान से ऊपर कुछ नहीं है। जो कुछ हो रहा है कि कानून के दायरे में है।

आपको बता दें कि आज दोपहर राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग की टीम पहुंची। थोड़ी देर बाद मुंबई में भी बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी की बात सामने आई। अधिकारियों ने बीबीसी की दफ्तर को सील कर वहां काम कर रहे पत्रकारों का फोन जब्त कर लिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह छापेमारी इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। बीबीसी के दफ्तर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। रेड की सूचना बीबीसी के लंदन स्थित हेडक्वार्टर को दी गई है।

आपको यह भी बता दें कि बीबीसी दुनिया की प्रतिष्ठित और बहुत पुरानी मीडिया संगठन है। भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देशों में बीबीसी के दफ्तर है। बीते दिनों बीबीसी ने गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। जिसकों लेकर देशभर के कई जगहों पर जमकर विरोधप्रदर्शन हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular