Thursday, January 16, 2025
Hometrendingतुम्बड़ी अनुष्ठान एवं सम्मान समारोह पोस्टर का लोकार्पण, सभी भैरव मंदिरों में...

तुम्बड़ी अनुष्ठान एवं सम्मान समारोह पोस्टर का लोकार्पण, सभी भैरव मंदिरों में लगाए जाएंगे पोस्टर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भैरव तुम्बड़ी महोत्सव में किए जाने वाले अनुष्ठान व सम्मान समारोह के पोस्टर का लोकार्पण आज रमक झमक में किया गया। रमक झमक से जुड़े शिव छंगाणी ने बताया कि पोस्टर का लोकार्पण रामकंवरी ओझा, समाज सेवी पुजारी बाबा, रतना महाराज ओझा, उद्योगपति राजेश चूरा, रामकुमार चूरा, ज्योतिष गणितज्ञ प. अशोक ओझा, श्यामसुंदर छंगाणी शेर महाराज, सुशील किराडू, प. आशीष भादाणी एवं रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने किया।

इस अवसर पर राजेश चूरा ने कहा कि मेले मगरिये से पूर्व भैरव भक्त छोटुजी ओझा की स्मृति में ‘भैरव तुम्बड़ी कार्यक्रम’ अपने आप में अनूठा है। ऐसे आयोजन होने से भक्तों एवं श्रद्धालुओं में दुगने जोश व उत्साह का संचार होता है। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने कहा कि अनुष्ठान में 52 नारियल के गट पर 52 भैरव की स्थापना की जाएगी।जिसका श्रृंगार बाबू महाराज करेंगे।

ओझा ने बताया कि रुद्र सूक्त से प्रधान पीठ पर सभी फलों के रस, सभी इत्र, पंच पुष्प व बिल्व अर्क का अभिषेक होगा जो भैरव नाथ को बहुत प्रिय है कई भक्त इस अनूठे अभिषेक को पहली बार देखेंगे। इस अभिषेक के जल से शरीर पर मार्जन करने का महत्व है।

लगे भोग कटे रोग स्तुति से मोदक भोग

इसी प्रकार ‘लगे भोग कटे रोग’ एवं अरोगो भैरव नाथ की मनुहार से 1000 मोदक का भैरवनाथ को भोग लगेगा जो भक्तों में बांटा जाएगा। रमक झमक में होने वाले अनुष्ठान में संत महात्मा व विद्वान भैरव महिमा व खाश कर तुम्बड़ी पर जानकारी देंगे। अनुष्ठान के अलावा 4 तारीख को मोतिमानस भवन में भव्य सम्मान समारोह में अनेक भैरव मंदिर के पुजारी, भोपा भक्त शामिल होंगे।इसबार बीकानेर के अलावा अनेक शहरों से भैरव भक्त सम्मानित होंगे। एक वरिष्ठ को दी जाएगी मेवे से भरी प्रतीकात्मक तुम्बड़ी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular