Monday, November 25, 2024
Homeम्हारो बीकानेरएमडीवी कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

एमडीवी कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मुरलीधर व्यास नगर में नवनिर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शनिवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी-अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं सेवाभाव से कार्य करें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नॉम्र्स के अनुसार सभी सुविधाएं हों तथा साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ इसे आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नए चिकित्सा संस्थान स्थापित करने के साथ इनमें अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिससे रोगों का त्वरित निदान किया जा सके। उन्होंने मुरलीधर कॉलोनी में सीएचसी की संभावनाओं एवं इसके नॉम्र्स से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा, जिससे सरकार के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रस्ताव रखे जा सके।

मुरलीधर कॉलोनी का विकास है प्राथमिकता

विधायक डॉ. जोशी ने विकास को सतत प्र्िरया बताया तथा कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी का विकास उनकी प्राथमिकता है। गत साढ़े चार वर्षों में यहां अनेक कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक कॉलोनी के विकास का रोडमेप तैयार करें तथा उन्हें इससे अवगत करवाएं, जिससे प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य करवाए जा सकें तथा बड़े कार्यों के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जा सकें। कॉलोनी को एक थाना क्षेत्र के अधीन करने की नागरिकों की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में प्रयासरत हैं तथा अनेक बार सक्षम स्तर पर इस संबंध में पक्ष रख चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि भवन निर्माण पर लगभग 60 लाख रुपये व्यय हुए हैं। बीछवाल के बाद मुरलीधर व्यास नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारम्भ कर दिया गया है। चिकित्सा केन्द्र प्रभारी डॉ. सागरमल शर्मा ने अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बताया। कर्मचारी नेता सुरेश व्यास ने कहा कि गत पांच वर्षों में कॉलोनी के विकास ने गति पकड़ी है। सुधा आचार्य ने कॉलोनी को एक वार्ड तथा एक थाना क्षेत्र से संम्बद्ध करने की मांग की। इस अवसर पर डा.् राहुल हर्ष, डा. विजय शंकर बोहरा, पीसीपीएनडीटी सैल प्रभारी महेन्द्र सिंह चारण, एनयूएचएम की जिला समन्वयक नेहा शेखावत तथा हेमाराम बतौर अतिथि मौजूद थे।

इससे पहले डॉ. जोशी ने फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण करते हुए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने केन्द्र के दवा वितरण केन्द्र, पूछताछ केन्द्रए चिकित्सा प्रभारी कक्ष, वार्ड तथा लैब का अवलोकन किया। इस दौरान गोकुल जोशी, रामनारायण, शंकरप्रसाद शर्मा, बृजवल्लभ जोशी, बालकिसन व्यास, गोविंद जोशी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular