








बीकानेर Abhayindia.com डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर की मुख्य अतिथि डॉ. तृप्ति सिंह थींं, जो खुद विस्कंसिन यूनिवर्सिटी मेडसन यूएसए में एसोसिएट प्रोफेसर नेफ्रोलॉजी है।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ श्याम अग्रवाल ने बताया कि अनियमित आहार बिहार, बिना जरूरत की एंटीबायोटिक एक्स्पोज़र व दर्द नाशक दवाइयों का प्रयोग बढ़ने की वजह से बच्चों में गुर्दों का रोग बढ़ता जा रहा है, बच्चों में होने वाले अनेक गुर्दा रोग जैसे कि नेफ्रोटिक सिंड्रोम, नेफ्राइटिस क्रॉनिक किडनी डिजीज, यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन, जन्मजात गुर्दों की विकृति इत्यादि लोगों के लिए हर माह के दूसरे गुरुवार को जयपुर के सुप्रसिद्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित मंगला के द्वारा यह क्लीनिक संचालित की जाएगी।
डॉ. तृप्ति सिंह ने कहा कि अनावश्यक एंटीबायोटिक व दर्द नाशक दवाओं का प्रयोग बच्चों में न किया जाए तो काफी हद तक गुर्दों के रोग से बचा जा सकता है। इस अवसर पर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रीति सिंह ने यह भी बताया कि डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं काफी लोगों को फायदा पहुंचा रही हैंं। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ ने यूएसए की ख्यातनाम डॉ. तृप्ति सिंह को पुष्पगुच्छ देकर के स्वागत किया।





