Saturday, May 10, 2025
Hometrendingरेड अलर्ट के मद्देनजर कई रेल गाड़ियों का संचालन हुआ रद्द, जानें-...

रेड अलर्ट के मद्देनजर कई रेल गाड़ियों का संचालन हुआ रद्द, जानें- पूरा अपडेट….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीगंगानगर क्षेत्र में रेड अलर्ट के कारण कई रेल गाड़ियाँ 10.05.2025 को रद्द की गई हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के अनुसार ये रेल गाड़ियाँ की गई हैं रद्द…

1. गाड़ी संख्या 04767 – हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर

2. गाड़ी संख्या 54761 – श्रीगंगानगर से सूरतगढ़

3. गाड़ी संख्या 04780 – सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर क्षेत्र में रेड अलर्ट की स्थिति के कारण सुरक्षा कारणों से निम्नलिखित ट्रेनों को दिनांक 10 मई 2025 को रद्द किया गया है…

1. ट्रेन संख्या 54760 – सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर (यात्रा प्रारंभ दिनांक: 10.05.2025)

2. ट्रेन संख्या 04770 – श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ (यात्रा प्रारंभ दिनांक: 10.05.2025)

3. ट्रेन संख्या 04778 – हनुमानगढ़ से सादुलपुर (यात्रा प्रारंभ दिनांक: 10.05.2025)

पर्याप्त यात्री भार नहीं होने के कारण निम्न गाड़ियों को रद्द किया जाता है

1. ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा (DLI-BTI), दिनांक 11 एवं 12 मई 2025 को रद्द।

2. ट्रेन संख्या 14525, अंबाला- श्रीगंगानगर (UMB-SGNR), दिनांक 11 एवं 12 मई 2025 को रद्द।

3. ट्रेन संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली (BTI-DLI), दिनांक 11 एवं 12 मई 2025 को रद्द।

4. ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला (SGNR-UMB), दिनांक 11 एवं 12 मई 2025 को रद्द।

5. ट्रेन संख्या 54636, लुधियाना-हिसार (LDH-HSR), दिनांक 10 मई 2025 को रद्द।

6. ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना (HSR-LDH), दिनांक 10 मई 2025 को रद्द।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular