बीकानेर Abhayindia.com कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए बीकानेर जिले में कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी (निजी) विद्यालयों, सीबीएसई विद्यालयों/आंगनबाड़ियों/मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेश तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक करने के आदेश दिए हैं।
इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इन आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद शीत लहर को देखते हुए जिला कलक्टर ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों का अवकाश 11 जनवरी तक रखा था। ऐसे में 13 जनवरी से सभी स्कूल फिर से खुलेंगे लेकिन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 03.00 बजे तक रहेगा।