Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingकोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों...

कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने आज बीकानेर के तमाम व्यापारीगण से अपील करते हुए कहा है कि वो चाहे दवा विक्रेता है, किराना व्यापारी है या फल-सब्जी विक्रेता, कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से उबरने के लिए हमें पूरे शहर के लोगों का सहयोग करना चाहिए।

राठी ने व्‍यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि वे जमाखोरी, कालाबाजारी जैसी कुरीतियों से बचें। जिस प्रकार देश के अन्य वर्ग के लोग आज दिन*रात एक करके इससे लड़ने के लिए डटे हैं जिनमें चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों का योगदान अनुकरणीय है। उन्हीं के समकक्ष हमें खड़ा होकर उपभोक्ताओं को सहजता से उनकी जरूरत की सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध करवानी है। विशेषतौर पर अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन और सरकार द्वारा बताई गई गाईड लाइन का पालन करें।

अध्‍यक्ष राठी ने कहा कि एक आदर्श व्यापारी होने के नाते जनता का सहयोग करें। समय परिस्थितियों का कुछ पता नहीं चलता, व्यक्ति को अपनी नैतिकता नहीं त्यागनी चाहिए। एक अच्छे व्यापारी की यही पहचान होगी के वह इस स्थिति में भी जिले के लोगों की सेवार्थ जुटा रहे।

7 साल, 3 महीने और 4 दिन बाद आखिरकार निर्भया को मिला न्‍याय

बीकानेर : 65 से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु वालों को लेकर कलक्‍टर ने जारी की ये एडवाइजरी…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular