Friday, January 17, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का 18...

राजस्‍थान के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का 18 जनवरी तक रहेगा अवकाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com जिले के विद्यालयों में प्री-प्राईमरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का ठण्ड के पूर्वानुमान के कारण 17 एवं 18 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर जारी रहने एवं बरसात की संभावनाओं के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है। जिले में ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार 17 जनवरी एवं शनिवार 18 जनवरी को जिले में संचालित प्री-प्राईमरी से कक्षा 8वीं तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर एवं ठण्ड के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। कक्षा 9 से 12 तक समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रातः 10 बजे से सुचारु रूप से संचालित रहेगी। अवकाश के दौरान कक्षा संचालन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular