








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के वार्ड नं.४५ के क्षेत्र में उस्ता बारी बाहर की बजरंग कॉलोनी के नागरिकों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री की चलाई हुई मुहिम ‘स्वच्छता अभियान’ को आगे बढ़ाने एवं आस-पास के नागरिकों को जागरूक करने वास्ते २१ दिवसीय का सफाई अभियान को सनातन धर्म साधना पीठ के मुख्य संरक्षक पं. गोपाल महाराज व्यास, भाजपा महिला नेता इन्द्र व्यास एवं वार्ड नम्बर ४५ की पार्षद दर्शना चांवरिया के संयुक्त नेतृत्व में प्रारम्भ किया जाकर अनूठी पहल बीकानेर में शुरू की गई।
क्षेत्र के पं. भाई श्री एवं उमाशंकर आचार्य द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बजरंग कॉलोनी के महिलाओं व पुरूषों के साथ युवक-युवतियों द्वारा पास की ‘वसुन्धरा कॉलोनी’ में जाकर इस स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश करके वहां के निवासियों को इसमें सम्मिलित होने वास्ते प्रेरित किया जाकर आहन किया।
राजस्थान : सर्द हवाओं का जोर जारी, इन 10 जिलों में सोम-मंगल को गिरेंगे ओले…
साथ ही जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर निगम में पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचरियों की कमी होने पर भी रोष प्रकट किया गया और निगम व जिला प्रशासन दोनों से मांग करते हुए कहां कि समूचे बीकानेर में सफाई कर्मियों की वांच्छित भर्ती की जाकर स्वच्छा अभियान के दौरान बीकाणा नगर को भारत देश में सर्वोच्च व प्रथम लाया जा सकें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा 6 को इसलिए आ रहे बीकानेर…
इस कार्यक्रम में सहयोगी रहने वालों में पुरूष वर्ग के उमाशंकर, पं.भाईश्री, रमेश पुरोहित, सचिव आचार्य, महेन्द्र व्यास, दाऊलाल, योगेश व्यास, बसन्त कुमार के अलावा महिलाओं के वर्ग में भंवरी देवी, सुनीता देवी, दुर्गादेवी, कमला, लक्ष्मी, दीपिका, प्रियंका, अलका, अनिता रंगा, रेणु, नेणु, भूमिका, गुन्नू, नानू एवं राधादेवी आदि मुख्य रूप से रहे।





