Sunday, February 23, 2025
Homeबीकानेरश्रीझूलेलाल मंदिर में दिव्य सत्संग का महाआनंद

श्रीझूलेलाल मंदिर में दिव्य सत्संग का महाआनंद

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीगणेश सप्ताह के उपलक्ष में धोबीतलाई स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर धर्मशाला में शाम छह से आठ बजे तक दिव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। दिव्य सत्संग में सैकड़ों महिलाओं ने महाआनंद लेते हुए भगवान श्री गणेश एवं श्री झूलेलाल भगवान का स्मरण किया एवं गीतों के माध्यम से सत्संग का महत्व बताया।

‘म्हारे घर में पधारो गजानंद जी…’ भजन स्तुति से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद जय गणेशा-गणेशा देवा एवं कभी न छूटे गणपति साथ तुम्हारा…. के साथ झूलेलाल भगवान के भजन स्तुति गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। आयोजन में मीनाक्षी, सपना, मधु, भारती, लता, कमला, शालू, कविता, लीला, विजया, राधा, मीनू, रूकमणी, आशा, ज्योति, दिव्या, नीतू, गीता, नीलम, हर्षिता, श्रुति, भावना, अनुपमा, रेखा, नीलिमा सहित सैकड़ों श्रद्धालु जन मौजूद थे।

यूआईटी अध्यक्ष के आवास के बाहर तकाजा करने आए थे, एक जने को पीट गए

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular