Thursday, December 26, 2024
Homeदेशबंदूकों के साये में उठा 'पद्मावत' से पर्दा, कई जगह मचा बवाल

बंदूकों के साये में उठा ‘पद्मावत’ से पर्दा, कई जगह मचा बवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. नई दिल्ली। आखिरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ से गुरुवार को पर्दा उठ ही गया। इसे लेकर पिछले कई दिनों से देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच पांच राज्यों को छोड़ अन्य जगहों पर बंदूकों के साये में इसे रिलीज कर दिया गया। देश में वाराणसी, सहारनपुर, पटना, बिलासपुर सहित कई जगहों पर फिल्म को लेकर हिंसक प्रदर्शन होने की खबरें मिल रही है। वहीं राजस्थान के कुछ शहरों में छिटपुट विरोध की खबरें हैं। जहां फिल्म रिलीज की गई हैं वहां दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी है। विवाद के चलते लोगों में यह उत्सुकता भी बढ़ गई है कि आखिकार इसमें ऐसा क्या है जिसे लेकर इतना बवाल मच रहा है। फिल्म विश्लेषक इसकी कमाई के आंकड़ों पर भी नजर दौड़ाने लगे हैं।
इस बीच, पद्मावत मामले मे सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना और राज्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular