बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में होली की मस्ती अब परवान चढऩे लगी है। रम्मतों का दौर भी कल से शुरू हो रहा है। इस बीच रविवार को यहां धरणीधर खेल मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा।
आयोजन से जुड़े सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल मैच में नरेन्द्र मोदी, विंग कमांडर अभिनंदन, राहुल गांधी, प्रियंका चौपड़ा, कैटरीना कैफ सहित कई सेलेब्रेटिज का स्वांग रच कर कलाकारों ने मैदान में उपस्थित दर्शकों को अपनी अदाओं से लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने स्त्रियों और पुरूषों की टीमों के बीच हुए मैच को देखने के लिए दोपहर से ही रसिकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। शाम तक चले इस दिलचस्प मैच के आयोजन की तैयारियों में सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, कपिल हर्ष, अनिल आचार्य, राहुल सोनी तथा ओम सोलंकी आदि जुटे हुए थे।
स्कूली वैन पलटने का मामला : कलक्टर ने किया तलब, अगले सप्ताह इनकी होगी…