Saturday, January 11, 2025
Hometrendingआगामी 48 घंटें में इन इलाकों में गिरेगी बौछारें, यहां होगी बर्फबारी...

आगामी 48 घंटें में इन इलाकों में गिरेगी बौछारें, यहां होगी बर्फबारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में सर्दी के सितम से अभी कुछ दिन और राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हल्की बौछारें गिरने व कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसके बाद सप्ताह की शुरूआत में प्रदेश के उत्तर-पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में मावठ होने के संकेत हैं। बहरहाल, बीती रात न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद सर्दी के तेवर तीखे रहे।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय तराई क्षेत्र में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तंत्र के चलते 11 से 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में संभावित बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी का दौर जारी रह सकता है।

इधर, राजधानी जयपुर में बीती रात तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। सीकर, पिलानी, चूरू, डबोक और श्रीगंगानगर में रात में पारा सामान्य के आसपास रहा।

धोखाधड़ी के इस बहुचर्चित मामले की जांच अब करेगी ये जांच एजेंसी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular