नवरतन सोनी/नाल/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल थाना पुलिस ने आज बाइपास पर अवैध शराब से भरे दो टैंकर बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हुई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी केमिकल के नाम पर दोनों ही टैंकरों में अवैध शराब ले जा रहे थे। ये शराब गुजरात ले जाई जा रही थी।
नाल थाने के उपनिरीक्षक बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर हाइवे पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू को सूचना मिली थी कि बाइपास से अवैध शराब से भरे दो टैंकर आएंगे। इस पर पुलिस ने नाल बाइपास पर घेराबंदी कर दी। इस दरम्यान आए दो ट्रकों को पकड़ लिया गया। साथ ही उसमें सवार आरोपी साहबराम पुत्र राजाराम निवासी तंदूरवाली पीएस टिब्बी हनुमानगढ़, सहीराम पुत्र चोखाराम निवासी बड़ी लोहावट जोधपुर, बाडुराम भाट निवासी तंदूरीवाली टिब्बी को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिर काम आई राम की सूझ-बूझ
उल्लेखनीय है कि थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू की सक्रियता के चलते इससे पहले भी नाल बाइपास क्षेत्र में अवैध शराब बरामद करने की बड़ी कार्रवाईयां हो चुकी है। इस बार भी कांस्टेबल भादू ने इस कार्रवाई में अहम् भूमिका निभाई है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई बूटासिंह, एएसआई भगवाना राम, कांस्टेबल रामकुमार भादू आदि शामिल थे।