







बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महज मास्क ही एक कारगर उपाय है। युवा कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहे रामदेव कल्ला ने जागरुकता के उद्देश्य से मास्क का वितरण किया। साथ ही कल्ला ने लोगों से इस महामारी में सरकार की कोविड गाइड लाइन की पालनाा का करने का आह्वान किया।
रखे सकारात्मक सोच…
अभय इंडिया के माध्यम से रामदेव कल्ला ने कहा कि लोगों को इस दौर में सकारात्मक सोच रखनी होगी। कोरोना की पहली लहर भी भयानक थी और यह दूसरी लहर भी खतनाक है, लेकिन में घबराने की बजाय सावधानी से रहने की दरकार है, सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करें, इसमें मुख्य रूप से मास्क लगाकर रखें, दो गज की दूरी बनाए, बार-बार हाथ धोएं। भीड़भाड से बचे।



