Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर जेल में सीमेंट के कट्टों में छिपाकर भेज दिया नशे का...

बीकानेर जेल में सीमेंट के कट्टों में छिपाकर भेज दिया नशे का ये सामान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय कारागार बीकानेर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। इस बार मामला जेल के अंदर मोबाइल पहुंचाने का नहीं, बल्कि जेल में बंद नशाखोर बंदियों को बीड़ी और जर्दा सप्लाई किये जाने का है।

जानकारी के अनुसार कारगार के अंदर बन रहे आईटीआई भवन के लिये सीमेंट के कट्टो में छुपा कर सप्लाई किये जा रहे बीड़ी के बंडल और जर्दे के पैकेट की पुख्ता सूचना के सोमवार की दोपहर कारागार प्रशासकों ने टैक्टर से सप्लाई किये जा रहे सीमेंट के कट्टो तलाशी ली तो कट्टों के बीच छिपाकर रखे देसाई बीडी के 565 पैकेट और गणेश छाप जर्दे के 200 पैकेट बरामद हो गये।

बताया जाता है कि नशाखोरी का यह सामान ठेकेदार फर्म के सुपरवाईजर हरीश कुमार की शह पर जेल के अंदर पहुंचाया जा रहा था। कारागार अधीक्षक परमजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि जेल के कुछ बंदियों के जरिये सूचना मिली थी कि अंदर चल रहे आईटीआई भवन निर्माण कार्य के लिये सीमेंट-बजरी सप्लाई की आड़ में नशाखोरी का साजो सामान की सप्लाई हो रही है।

शिकायत का पुख्ता तौर पर सत्यापन के बाद मंगलवार को दोपहर टैक्टर के जरिये जेल के अंदर सप्लाई किये जा रहे सीमेंट के कट्टों की तलाशी ली गई तो कट्टों के नीचे छिपा कर रखे गये बीड़ी बंडलों और जर्दे के पैकेट बरामद हो गये। कारागार प्रशासन ने इस मामले को लेकर ठेका फर्म के सुपरवाईजर हरीश के खिलाफ बीछवाल थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है।

बीकानेर : संभाग स्तरीय बेठक में रेल बाइपास, पट्टों और पानी पर हुई ये अहम चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular