Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingपुष्करणा क्रिकेट लीग-2023 के ऑक्शन में खिलाडिय़ों पर लगी जमकर बोली, दीपक...

पुष्करणा क्रिकेट लीग-2023 के ऑक्शन में खिलाडिय़ों पर लगी जमकर बोली, दीपक और संदीप सबसे महंगे बिके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तेरह फरवरी से शुरू होने जा रही पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 के लिए धरणीधर रंगमंच पर खिलाडिय़ों के लिए ऑक्शन रखा गया। पूरा ऑक्शन आपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में कुल 158 खिलाडिय़ों के 12 टीम ऑनर्स ने जमकर बोली लगाई। आयोजकों ने बताया कि कुल 12 टीमों ने 1 लाख पॉइंट्स से बोली लगाकर अपनी टीमों में कुल 13 खिलाड़ी खरीदे है। इस ऑक्शन में सर्वाधिक बोली दीपक पुरोहित के लिए लगाई गई। दीपक को सरीन क्लासेज ने सर्वाधिक 37 हजार पॉइंट्स में खरीदा। वहीं, किराडू वारियर्स ने संदीप आचार्य पर दूसरी सर्वाधिक बोली लगाकार 31 हजार पॉइंट्स में खरीदा। पीसीएल आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 13 फरवरी से प्रतियोगिता का आगाज होगा। जिसका फाइनल मुकाबला 19 फरवरी को होगा।

इस प्रतियोगिता में टीम धरणीधर, अनराज वारियर्स, इशना राइडर्स, किंग्स बीकाणा इलेवन, कल्‍पतरू इलेवन, केशव वारियर्स, किराडू वॉरियर्स, रघुनाथ इलेवन, रॉयल बिगा, सरीन क्लासेज, श्रीद्वारिका और श्याम कम्‍प्‍यूटर के नाम की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। ऑक्शन का संचालन विनय हर्ष ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular