बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों में से तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष की सरगर्मी से तलाशी की जा रही है।
पुलिस की तब तक की पड़ताल में यह सामने आया है कि हमला करने वाले लोगों और नारायण झंवर के बीच 13 अप्रैल को एक निजी गेस्ट हाउस में झगड़ा हो गया था। तब दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे। अगले दिन ठेहट गैंग के लोग रेलवे स्टेशन के सामने झंवर के घर पहुंचे और हमला कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्तों का पता लगाया और नागौर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हीरालाल के घर दबिश दी। उससे पूछताछ के बाद सर्किट हाउस के सामने अमरसिंह कॉलोनी में दबिश देकर नोखा निवासी लक्ष्मण जाट, राकेश विश्नोई व भागीरथ ब्राह्मण उर्फ छोटूदादा को गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया। तीनों अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इस मामले में ओमप्रकाश ठेहट, जयप्रकाश जांदू, राकेश बिश्नोई, धीरज शर्मा सहित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में सीओ महमूद खां, एसएचओ भगवानसहाय मीणा, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, देवाराम, अमृतलाल, रामकल्याण, कैलाश शामिल थे।
आपको बता दें कि इसी मामले में नोखा थाना पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए नागौर में हीराराम के ठिकाने पर दबिश दी तो अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया। मौके से 500 लीटर स्प्रिट और अंग्रेजी शराब की बोतलें, पव्वे, पैकिंग की मशीन, 87 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं।
…इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला
झंवर के हमलावर पकड़ से दूर, नोखा लामबंद, सीएम का दखल, अब पुलिस…