







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है। शनिवार सुबह 10.30 बजे तक 49 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। इनमें चूरू में 8, हनुमानगढ़ में 1, श्रीगंगानगर में 1, झुंझुनूं में 2, भरतपुर में 2, धौलपुर में 3, झालावाड़ में 3, भीलवाड़ा में 3, कोटा में 8, बारां में 1, करौली में 3, उदयपुर में 8, बाड़मेर में 4, जयपुर में 2 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 8 हजार 414 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से कुल 185 जनों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को एक ही दिन में 298 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले थे। वहीं, चार लोगों की मौत हुई थी। राहत की बात यह है कि प्रदेश में अब तक 4 हजार 855 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 4 हजार 289 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 937 रही है।
राजस्थान में 31 के बाद भी जारी रहेगा रात को कर्फ्यू, सीएम गहलोत ने…
बीकानेर में देर रात आई राहत भरी खबर, 486 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव



