Monday, December 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में प्रियंका गांधी ने मोदी पर बोला हमला, कहा- वे कर...

राजस्‍थान में प्रियंका गांधी ने मोदी पर बोला हमला, कहा- वे कर रहे हैं बहकी-बहकी बातें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्‍थान में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय चुनावी दौर पर राजस्‍थान पहुंच गई है। प्रियंका ने आज भीनमाल (जालोर) में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।

प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। कभी गटर से गैस बनाते हैं, कभी बादल में मिसाइल छोड़ते हैं, कभी हवा में उड़ते हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है। इन बातों से आपके जीवन का क्या मतलब है, जो सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है, उस पर कोई बात नहीं करता।

प्रियंका ने आगे कहा कि राजस्थान में हो सकता है आपको गहलोत सरकार से थोड़ा गिला शिकवा हो, इसलिए आपने सरकार बदल दी। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, आपने देखा जो स्कीमें कांग्रेस सरकार ने शुरू की थीं, उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार के समय जनता को 25 लाख की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहीं थीं, जिसे भाजपा सरकार ने आते ही बंद कर दिया। आज राजस्थान की भाजपा सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है। अब देश का चुनाव है, इसलिए आपको सोच समझ कर वोट करना होगा। आज चुनाव के वक्त देश में अजीब माहौल बन गया है, जनता के ध्यान के भटकाने वाली बातें हो रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी को कुछ हो गया है, वो समझ नहीं पा रहे हैं। इनके अधिकारी पीएम को सच्चाई बताने से डर रहे हैं। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी देश की जनता से कट चुके हैं। आज पिछले 45 सालों में महंगाई दर सबसे ज्यादा है और ये मोदी सरकार की देन है। मोदी सरकार को हमेशा ही चुनावों के वक्त सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतें याद आती हैं। आज ऐसे हालात हो चुके हैं कि बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए जमीन बेचनी पड़ रही है। खेती में इस्तेमाल होने वाले सामान महंगे हो चुके हैं। किसान आंदोलन पर प्रियंका गांधी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसान सड़कों पर बैठ रहे, लेकिन पीएम मोदी ने सुनवाई नहीं की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular