Thursday, February 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में 10 आईएएस और 3 आरएएस को सौंपा अतिरिक्‍त कार्यभार, जानें-...

राजस्‍थान में 10 आईएएस और 3 आरएएस को सौंपा अतिरिक्‍त कार्यभार, जानें- क्‍या है वजह…

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 10 आईएएस और 3 आरएएस को अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा है। असल में, प्रदेश में ग्यारह आइएएस को 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इनमें कई के पास अतिरिक्त प्रभार भी है। इन अधिकारियों के पदों का प्रभार 10 आइएएस और 3 आरएएस अधिकारियों को सौंपा गया है।

इनमें बाल अधिकार आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जगजीत सिंह मोगा को सौंपा गया है। विभागीय जांच आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल का प्रभार डॉ. घनश्याम को, राजस्थान लोकसभा आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक का प्रभार रामनिवास मेहता और राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का प्रभार नथमल डिडेल का सौंपा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार हरिमोहन मीना को सौंपा है। बाल अधिकार आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जगजीत सिंह मोगा को सौंपा है।

इसी तरह राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के कार्यकारी निदेशक का प्रभार सौरभ स्वामी को दिया है। इंडस्ट्रीज कॉमर्स एंड सीएसआर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार शिवांगी स्वर्णकार को सौंपा है। कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलसचिव का प्रभार आइएएस नगिक्या गोहेन का सौंपा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को सौंपा है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव (व्यय प्रथम) का प्रभार आइएएस खुशाल यादव को दिया है।

इसी तरह राजस्थान स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के एमडी का प्रभार आरएएस सुनील पूनिया और सार्वजनिक सेवाएं और जन शिकायत निवारण विभाग के निदेशक और पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार अरुण प्रकाश शर्मा को सौंपा है। शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक का प्रभार मधु रघुवंशी को दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular