




बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास (यूआईटी) के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए कीमत की जमीन अतिक्रमियों के चंगुल से मुक्त करा ली।

न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित के निर्देश पर आज तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में निरोधक दस्ते ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में करमीसर चौराहे से सटती करीब चार बीघा पर हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। तहसीलदार पडिहार ने बताया कि उक्त जमीन यूआईटी की है तथा मौके पर इस आशय का बोर्ड भी लगा हुआ था। इसके बावजूद अतिक्रमियों ने मौके पर अतिक्रमण कर लिया। उक्त कार्रवाई के बाद मौके पर तारबंदी भी करवा दी गई। अतिक्रमण हटाने गए दस्ते में तहसीलदार पडिहार सहित कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सारण, विनीत शीलू, पटवारी पूर्णाराम, पुलिस और होमगार्ड का जाब्ता तैनात रहा।
गैर अनुमोदित कॉलोनियों में मकानों के पट्टे जारी करने की तैयारी





