







बीकानेर Abhayindia.com भाजपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में बीकानेर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा राधा मोहन दास अग्रवाल के पोस्टर पर कालिख पोत दी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई1 बताया जा रहा है कि पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे भंवरलाल कूकना, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र बिस्सा, फरमान कोहरी, रमेश भादू को बीछवाल थाने ले गई है।
आपको बता दें कि भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के द्वारा जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसके चलते कांग्रेस ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज विरोध प्रदर्शन किए हैं।



