








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर चल रहा है। इस बीच, जिलाध्यक्षों की भी घोषणा होनी है। बीकानेर में कांग्रेस अध्यक्ष के संभावित नामों को लेकर कयास के दौर तेज हो गए है। पुख्ता खबर यह है कि इस बार यहां कांग्रेस की कमान अल्पसंख्यक वर्ग के हाथों में दी जा सकती है। इसमें खासतौर से मकसूद अहमद और मोहम्मद हारून राठौड़ के नाम सामने आ रहे हैं। संगठन में अल्पसंख्यक को तरजीह मिलने के बाद हालांकि यूआईटी अध्यक्ष के लिए अन्य वर्गों की दावेदारी बढ जाएगी। आपको बता दें कि मकसूद अहमद पूर्व में नगर निगम के महापौर और यूआईटी अध्यक्ष पदों पर रह चुके हैं। वहीं, मोहम्मद हारून राठौड़ पूर्व में उपमहापौर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीकानेर में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर यशपाल गहलोत बरकरार रखने के साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के भतीजे अनिल कल्ला का नाम भी चर्चा में हैंं। इनके अलावा राजकुमार किराडू, अरविंद मिडढा के नाम भी दावेदारों में शामिल हैं। बहरहाल, पार्टी के जानकारों के अनुसार, बीकानेर में पार्टी संगठन की बागडोर अल्पसंख्यक वर्ग को देने के मूड में नजर आ रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इसकी घोषणा आने वाले दिनों में कभी भी हो सकती है।





