








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 1 मई को विद्युत रखरखाव के लिए एक से दो घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 7:00 से 08:00 बजे तक पूगल रोड, बंगला नगर, सब्जी मंडी पूगल रोड, एफ. सी. आई गोदाम के पास, ऊन मंडी के पीछे, कड़वासरा चक्की के पास, टूटी स्टैण्ड के पास बंगला नगर, मनमोहन स्कूल बंगला नगर, जाटो का मौहल्ला, सर्वोदय बस्ती, गुजरों का मौहल्ला, सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र में तथा प्रातः 7:00 से 09:00 बजे तक सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबारी के अन्दर सैटेलाईट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट अंदर बाहर, सीताराम गेट के बाहर विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, एम. आर. होटल, 10 न. स्कूल, सैटेलाईट हॉस्पिटल, मघा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाहियों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मौहल्ला, सिक्कों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआं, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाईबारी, मीट मार्केट का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।





