








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत रख-रखाव के लिए 7 जून 2023 को दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता HTM-BKESL के अनुसार, इस दौरान पी.बी.एम., हार्ट सेन्टर, माहेश्वरी धर्मशाला, ओल्ड पी.जी. हॉस्टल, जनाना वार्ड, शिशु अस्पताल, केज्युलटी, एम.आर.आई. सेन्टर का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





