Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingबीकानेर में सगाई से बधाई तक संपूर्ण व्‍यवस्‍थाएं करने वाले “मधुरम” की...

बीकानेर में सगाई से बधाई तक संपूर्ण व्‍यवस्‍थाएं करने वाले “मधुरम” की “होली स्‍पेशल” की मची धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सगाई से बधाई तक संपूर्ण व्‍यवस्‍थाएं करने वाले मधुरम इवेंट्स एंड कैटर्स की ओर से रंगों के त्‍योहार होली पर होली स्‍पेशल मिठाइयों की पूरी रेंज उपलब्‍ध कराई जा रही है।

प्रतिष्‍ठान के संचालक आशीष पुरोहित (राम) ने बताया कि इस बार होली के रंग मधुरम के संग मिलेंगे। होली स्‍पेशल के अंतर्गत काजू कतली, काजू केसर कतली, पाईनेपल कतली उपलब्‍ध कराई जा रही है। उन्‍होंने बताया कि राजस्‍थान से बाहर मिठाइयां ऑर्डर करने की अंतिम तिथि नौ मार्च तथा राजस्‍थान के अंदर ऑर्डर करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 रखी गई है। इसके अलावा फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular