








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आपराधिक वारदातों तथा अवांछित गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस सर्किल, वृत नगर द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 28 जनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही दीपचचंद आरपीएस वृताधिकारी, वृत नगर के नेतृत्व में पुलिस थाना नयाशहर व कोटगेट की टीमों द्वारा शराब पीकर आम लोगों में क्षौभ/दुविधा पैदा करने वालों के खिलाफ की गई।
गिरफ्तार शुदा गैरसायल :-
01. अशोक राणा पुत्र श्री चम्पालाल निवासी बंगलानगर बीकानेर
02. श्रवण पुत्र श्री हेमराज निवासी बंजरंग धोरा पीएस नयाशहर बीकानेर
03.विजय पुत्र श्री शभ्भुराम निवासी गली नम्बर 04 रामपुरा बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर
04. कन्हैयालाल पुत्र श्री पन्नाराम निवासी सवोर्दया बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर
05. सन्नी पुत्र श्री मुकेश निवासी राजीव नगर मुक्ताप्रसाद पीएस नयाशहर बीकानेर
06. गुलामनबी पुत्र श्री नैक मोहम्मद निवासी वैध मघाराम कॉलोनी चुन्ना भटटा के पास
पीएस नयाशहर बीकानेर
07.कार ेलाल पुत्र श्री विश्मभर निवासी उन मंण्डी के पास पीएस नयाशहर बीकानेर
08. मोहम्मद वारिस पुत्र ईलियास निवासी पण्डित धर्म कांटा
09.बाबुलाल पुत्र ह ेमाराम निवासी शिव बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर
10 बुधराम पुत्र बेजनाथ निवासी पण्डित धर्म कांटा के पास पीएस नयाशहर बीकानेर
11. साजिद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पठानों का मोहल्ला फड बाजार
12. अताउर रहमान पुत्र नुर समद चौहान निवासी रामपुरा बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर
13. ईवर प्रसाद पुत्र श्री गनवरी महतो निवासी सेटेलाईट अस्पताल के पास लाल जी का
बाडा पीएस नयाशहर बीकानेर
14. राजू पंडित पुत्र चा ंदा े पंडित सेटेलाईट अस्पताल लालजी का बाडा पारीक चौक पीएस
नयाशहर बीकानेर
15. अयुब पुत्र मुनीर निवासी सर्वोदय बस्ती सिलावटों की मस्जिद के पास पीएस नयाशहर
बीकानेर
16. साजिद अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ताजियों की चौकी कसाईयों की बारी
बीकानेर
17. सदीक पुत्र गनी मोहम्मद निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 1 पीएस नयाशहर बीकानेर
18. अजीज अहमद पुत्र उमरदीन निवासी सेक्टर 6 एमपी कॉलोनी 234 के सामने पीएस
नयाशहर बीकानेर
19. नरोत्तम पुत्र रघुवीर सिंह निवासी छप्पन भोग के पीछे रानी बाजार बीकानेर
20 पदम सिंह पुत्र टेगसिंह निवासी भगवानपुरा बस्ती रानी बाजार बीकानेर,
21. हंसराज पुत्र मोतीसिंह निवासी सुजानदेसर बीकानेर
22. मनोज कुमार पुत्र हनुमान निवासी चौधरी कॉलोनी बीकानेर
23. अमन पुत्र अनील कुमार निवासी केसरीसिंह गंगानगर
24. सोहन सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी धोबी तलाई बीकानेर
25. बुधाराम पुत्र प्रेमाराम बेनीवाल निवासी मसुरी जसरासर बीकानेर
26. अमजद पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी सिकों का मोहल्ला बीकानेर
27. अब्दुल हुसैन पुत्र मोहम्मद सफी निवासी मदिना मस्जिद के पास बीकानेर,
28. जीवन सिंह पुत्र छिन्दपाल निवासी भगवानपुरा बस्ती बीकानेर





