





जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजमैस सोसायटी के अधीन संचालित धौलपुर, श्रीगंगानगर, सिरोही एवं चित्तौडगढ़ जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से सीनियर रेजीडेंट स्तर तक के 352 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के 6, सह आचार्य के 20, सहायक आचार्य के 24 एवं सीनियर रेजीडेंट के 38 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 88 नवीन पद सृजित होंगे।
रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…
बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…
सांसद मीणा का आरोप- रीट में करोड़ों का घोटाला, अब तक मछलियां पकड़ी, मगरमच्छ बाकी…





