








बीकानेर Abhayindia.com किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कइयों के मार्ग परिवर्तन किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित है।
यह ट्रेन रद्द…
ट्रेन संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर (प्रतिदिन) 20 नवंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 21 नवंबर को रद्द रहेगी।
यह बदले मार्ग पर चलेगी…
ट्रेन संख्या 05909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन 18 नवंबर को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन 20 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर चलेगी।
यह आंशिक रद्द…
ट्रेन संख्या 09717, जयपुर- दौलतपुर चौक ट्रेन जो 20 नवंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी। वह अंबाला तक ही संचालित की जाएगी। यह ट्रेन अंबाला – दौलतपुर चौक के मध्य रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 09718 दौलतपुर चौक – जयपुर ट्रेन 21 नवंबर को रवाना होगी, वह अंबाला से जयपुर के मध्य संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दौलतपुर चौक – अंबाला के मध्य रद्द रहेगी।





