Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेररोडवेज कार्मिकों का बढ़ा भत्ता, संगठन ने जताई खुशी...

रोडवेज कार्मिकों का बढ़ा भत्ता, संगठन ने जताई खुशी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोडवेज के दैनिक बस संचालन में रहे चालक, परिचालकों के भत्तों में बढ़ोत्तरी की गई है। राजस्थान सरकार के यात्रा भत्ता नियमानुसार न देकर नाईट, आऊट, डे एलाउंस कम दिए जा रहे थे। इस मुद्दे को एटक यूनियन की ओर से 1985 उठाया जा रहा है।

मांग नहीं मानने पर न्यायालय की शरण ली। एटक यूनियन के गिरधारी लाल के अनुसार इसके बाद लंबा संघर्ष चला है, अब औद्योगिक प्राधिकरण की ओर से फैसला देते हुए रोडवेज प्रशासन को आदेश दिए है कि चालक,परिचालकों को 02 अक्टूबर 1997 (गांधी जयंती)से नाईट, आऊट, डे एलाउंस यात्रा भत्ता संशोधित दरों से लागू कर भुगतान किया जाए। साथ ही भविष्य में भी ये संशोधित करने के आदेश किए जाए। ये यात्रा भत्ता सकल वेतन के सलेब अनुसार लागू होने और पूर्व में मिले यात्रा भते की अंतर राशि का समायोजित के बाद कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

एटक के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा, श्यामदीन,कुलभुषण सिंह, रिटायर्ड कर्मचारियोंं की एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, सचिव गिरधारीलाल, जगतपाल हनुमंत मेहरा ने कहा है कि न्यायालय आदेशों की पालना करने के लिए रोडवेज अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर ने आदेश कर दिए हैं जिससे राजस्थान के हजारों सेवारत,सेवानिवृत्त चालक,परिचालकों कर्मचारियों को आर्थिक फायदा मिलेगा।

एकता की जीत…
संगठन के पदाधिकारियों ने इसे एकता की जीत बताया है, इसके लिए सभी आगार स्तर पर बिल ,रिकॉर्ड बनाने का यूनियन स्तर से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular