Sunday, December 22, 2024
Homeबिजनेसअगर आप भी है Reliance Jio के कस्टमर तो ये खबर जरुर...

अगर आप भी है Reliance Jio के कस्टमर तो ये खबर जरुर पढ़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली abhayindia.com रिलायंस जियो Reliance Jio ने अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉल सेवा अब बंद कर दी है। Reliance Jio ने अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल रेट 6 पैसे मिनट करने पर Reliance Jio ने कहा कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) ख़त्म करने के TRAI के फैसले पर अनिश्चितता बनी हुई है। इसलिए उसे वॉयस कॉल के लिए अपने ग्राहकों को चार्ज करना शुरू करना पड़ा है।

अब तक यह उपयोगकर्ताओं को चार्ज करने के बजाय अपनी जेब से अन्य कंपनियों शुल्क दे रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वर्षों में रिलायंस जियो ने अन्य ऑपरेटरों को शुद्ध IUC शुल्कों के रूप में लगभग 13,500 करोड़ का भुगतान किया है।

खबर का असर : स्‍वास्‍थ्‍य अमला चेता, एक और डेयरी पर लिए नमूने

हनुमान बेनीवाल को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने उतारी इन 12 नेताओं की जम्‍बो टीम… 

TRAI ने 14 से 6 पैसे किया था इंटरकनेक्ट चार्ज : साल 2017 में Reliance Jio ने TRAI से इंटरकनेक्ट चार्ज ख़त्म करने या कम करने का अनुरोध किया था। तब चर्चा के बाद IUC को 14 पैसे से 6 पैसे कर दिया गया था. जब जियो शुरू हुआ था तब उसके अन्य कंपनियों के मुकाबले कम ग्राहक थे और उसे इंटरकनेक्ट चार्ज के रूप में ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही थी। इस चार्ज को 14 पैसे से 6 करने के बाद Reliance Jio को बड़ी राहत मिली थी। हालांकि उस वक्त जियो ने अपने ग्राहक बेस बढ़ाने के लिए अपनी वॉइस कॉल फ्री रखी।

अब ये करवाना पड़ेगा रिचार्ज 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular