Thursday, May 2, 2024
Hometrendingसड़क नहीं है तो फिसल कर हड्डी तुड़वाने को मजबूर हैं लेघा...

सड़क नहीं है तो फिसल कर हड्डी तुड़वाने को मजबूर हैं लेघा बाड़ी के निवासी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लेघा बाड़ी में बसे कुबेर नगर आज भी विकास को तरस रहा है। एक दशक पहले बसे इस नगर में शहर के मध्यमवर्गीय लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा यह प्लॉट लेने व  मकान बनाने में खर्च कर दिए। इससे कॉलोनाइजर के हाथ तो रातों रात कुबेर का खजाना लग गया, लेकिन यहां रहने वाले लगभग 15 हजार लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

एक दशक तक लंबे संघर्ष के बाद यहां के लोगों को बिजली पानी जैसी आवश्यक सुविधा मिली। चुनाव के बाद यहां सिविर लाइन का कार्य हुआ उसके बाद सड़क की पर्याप्त लेवलिंग ना होने से जगह जगह गड्ढे बन गए जिससे बरसात के दिनों में वहां भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है। कुबेर नगर विकास समिति से जुड़े लोगों का कहना हैं कि चुनाव के समय में नेता लोग आते हैं बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन समस्याएं आज भी वैसे ही खड़ी है।

क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग डामर की सड़क है जिसे न तो भाजपा सरकार पूरा कर सकी न हीं कांग्रेस सरकार ने अब तक इस ओर ध्यान दिया है। नतीजा यह है कि बरसात के दिनों में लोग यहां कीचड़ मे चलने को मजबूर है। बरसात के दिनों में जमा पानी के कारण यहां कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है लेकिन इन सबके बावजूद ना तो यहां के पार्षद निष्क्रिय है। यहां के बाशिंदों की पहल पर महापौर सुशीला कंवर एक बार यहां आई दी थी लेकिन मौका मुआयना से आगे बात नहीं बढ़ी। हालात आज भी जस के तस है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular