




जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की गिरफ्त में आए आईएएस अधिकारी नन्नू मल पहाड़िया और आरएएस अधिकारी अशोक सांखला को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान दोनों को अपनी हाजिरी प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर के यहां देनी होगी।
आपको बता दें कि इन दोनों अधिकारियों को एसीबी ने शनिवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आइएएस नन्नू मल पहाड़िया आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और एक दलाल तीनों को अलवर सेंट्रल जेल भेजा गया है।





