







बीकानेर abhayindia.com मानसून की दस्तक का इंतजार कर रहे बीकानेर वासियों को आंधी की सौगात मिली, गुरूवार सुबह करीब पौने बारह बजे पश्चिमी विक्षोभ से आई धूलभरी आंधी के कारण जन जीवन एक बारगी थम सा गया, राजमार्गो पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
बीकानेर में कोरोना विस्फोट : मुरलीधर व्यास कॉलोनी का नहीं, तिलक नगर का है ओमप्रकाश
हालांकि आंधी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी लेकिन धूल का बवंडर ज्यादा होने से समूचा जिला धूल धूसरित हो गया। आंधी का असर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक एक सरीखा नजर आया। काफी देर चलती रही आंधी के बाद कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबुंदी भी हुई।
बीकानेर में अवैध खनन को लेकर सिस्टम हुआ सख्त, कलेक्टर ने …
आंधी के कारण माहौल भले ही धूल धूसरित हो गया हो लेकिन गर्मी की तपन कम हो गई। इधर मौसम विभाग ने संकेत दिये है कि मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है।



