झालावाड़ Abhayindia.Com राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिए गए बयान पर 24 घंटे के भीतर ही सफाई पेश कर दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैं कोई रिटायर होने वाली नहीं हूं। राजे ने सवाल करते हुए कहा कि रिटायर होने वाला नामांकन क्यों भरेगा? मेरा सेवाकर्म जारी रहेगा।
आपको बता दें कि झालरापाटन सीट से नामांकन भरने के बाद राजे ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि शुक्रवार को पुत्र दुष्यंत सिंह को देखकर, उसका भाषण सुनकर और सब लोगों का रिएक्शन देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई थी। मां के नाते मुझे अच्छा लगा कि दोनों में एक-दूसरे के साथ अच्छा समन्वय था, इसलिए मैंने यह बात कही। उसका राजनीति से मतलब नहीं था।