बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व संसदीय सचिव एवं कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में ‘अपनों’ का ही अपमान हो रहा है, ऐसे में वे दूसरों का सम्मान भला कैसे करेंगे? हाल में वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के भाजपा छोडऩे के संदर्भ में उन्होंने यह बात बुधवार को थारूसर में मेरा बूथ, मेरा गौरव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व संसदीय सचिव मेघवाल ने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी जैसे वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव में भाजपा चुनाव में नहीं जीत पाएगी। इसका मुख्य कारण यह है कि 5 सालों में वसुंधरा सरकार ने जनहित में एक भी कार्य नहीं किया है। मेघवाल ने दावा किया कि प्रदेश में 22 हजार स्कूल बंद करने से लाखों बच्चों की पढ़ाई खराब हो गई है। बहुत सारे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए हैं। जिन गांवों में स्कूल बंद हुई है वहां के ग्रामीण भाजपा से भयंकर नाराज है। इसका बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में लेंगे।
घोटाले के आरोपी को कर दिया बहाल
मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में खनन घोटाला हुआ। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने अफसरों को निलंबित करके थोड़े दिन बाद ही उनको वापस बहाल कर दिया। आज बजरी का अवैध जिप्सम का भयंकर रूप से अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया सरकार से मिलकर अवैध खनन कर रहे हैं। किसानों को जिप्सम के जो पट्टे मिलने चाहिए थे, वो नहीं देकर धोखा किया है। दूसरी तरफ रॉयल्टी लगाकर अवैध खनन को और बढ़ा दिया है। रॉयल्टी के नाम पर ट्रक वालों से भयंकर लूट हो रही है।
विधायक ने जनता के साथ की धोखाधड़ी
मेघवाल ने यह भी आरोप लगाया कि यहां के विधायक जनता के साथ क्षेत्र में न जाकर जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। बहुत सारे गांव हैं जहां पीने को पानी नहीं है गांव में बिजली नहीं है। खाजूवाला क्षेत्र में सड़कें सारी टूटी हुई पड़ी हैं। विधायक ने 1 दिन भी गांव में जाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं नहीं सुनी, इससे लोग नाराज है। पूर्व संसदीय सचिव मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र जहां बहुत सारे क्षेत्र में ट्यूबवेल हैं, जहां 5 हॉर्स पावर की मोटर की जरूरत है, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण कनेक्शन नहीं हो रहे हैं। इससे किसान बहुत दुखी है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी का मन बन चुका है कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया करना है।