Wednesday, March 19, 2025
HometrendingRTH को लेकर बीकानेर में निकाली विशाल जागरुकता रैली, अनेक वर्गों का...

RTH को लेकर बीकानेर में निकाली विशाल जागरुकता रैली, अनेक वर्गों का मिला समर्थन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से पारित किए गए राइट टू हेल्थ बिल (RTH) के विरोध में सरकार व प्राइवेट हॉस्पिटल्स के चिकित्सकों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही पक्ष बिल को लेकर अड़े हुए है। इसी बीच, बीकानेर में प्राइवेट हॉस्पिटल्स के चिकित्सकों ने शुक्रवार को विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। रैली के दौरान जगहजगह लोगों ने चिकित्‍सकों का स्‍वागत किया। फूलों की मालाएं पहनाई। पुष्‍प बरसाए। इसके सा‍थ ही आरटीएच बिल का भी पुरजोर विरोध किया। इससे पहले आरटीएच बिल के दुष्प्रभावों को आम जनता के बीच रखने के लिए जिला उद्योग संघ सभागार रानी बाजार में जनसंवाद व प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में निजी चिकित्सक वर्ग के अतिरिक्त समाज के प्रबुद्ध वर्ग, उद्योगपति, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, रोटरी क्लब व लायंस क्लब सदस्यगण व विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध व्यक्ति तथा पत्रकार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में द्वारका प्रसाद पचीसिया, बाबूलाल मोहता, ओम करणानी, गोपी किशन पेडीवाल, एडवोकेट सुशील मोहता, गणेशमल बोथरा, सुशील बैद व अन्य सम्मिलित थे।

इस जनसंवाद में RTH बिल के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी वर्गों के प्रबुद्ध व्यक्तियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं पर निजी चिकित्सकों ने गहराई से मंथन किया व अपना पक्ष रखा। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए इस जनसंवाद के बाद सभी उद्योगपति वर्ग, चार्टर्ड अकाउंटेंट व विभिन्न प्रबुद्ध गणों द्वारा चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इस बिल के विरोध को समर्थन प्रदान किया गया तथा राज्य सरकार से अपील की गयी कि जल्द से जल्द चिकित्सकों से वार्ता कर गतिरोध समाप्त करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular