नई दिल्ली Abhayindia.com देश में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक गर्मी का असर बना रहा। अब पिछले कुछ दिनों से गुलाबी सर्दी का अहसास शुरू हुआ है। ऐसे में अबकी बार सर्दी का मिजाज कैसा रहेगा, इसे लेकर कई खबरें चल रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ताजा अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तीन से चार दिनों में तापमान में गिरावट होने लगेगी, किंतु ऐसा एकाएक नहीं होगा। तापमान धीरे-धीरे गोता लगाएगा। फिर भी अगले एक सप्ताह के दौरान सर्दी का अहसास नहीं होगा। मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, क्योंकि अभी भी अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान औसत से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्यंजय महापात्रा ने नवंबर महीने में बारिश और तापमान का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से तापमान में गिरावट प्रारंभ होगी। पहले धीरे-धीरे गिरकर सामान्य स्तर पर आएगा। फिर सामान्य से नीचे आएगा। उसके बाद ही सर्दी की दस्तक होगी। महापात्रा ने अबकी बार अधिक सर्दी पडऩे की आशंकाओं को फिलहाल खारिज किया है।
उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि प्रशांत महासागर में अभी तक ला-नीना की स्थिति नहीं बन पाई है। यदि दिसंबर तक बनती है तो जनवरी में अत्यधिक ठंड पड़ सकती है। अभी से इसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। ला-नीना से प्रशांत महासागर का पानी ठंडा होता है और अल-नीनो से गर्म होता है। दोनों स्थितियों का असर भारत के मौसम पर पड़ता है। ला-नीना की स्थितियां शीत लहर को बढ़ावा देती हैं, जबकि अल-नीनो विपरीत प्रभाव डालता है।