Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरसिस्टम पर कितना असर डाल पाएगी गहलोत की ये गुर्राहट?

सिस्टम पर कितना असर डाल पाएगी गहलोत की ये गुर्राहट?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर की जनसमस्याओं और निराश्रित गौवंश के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करके सिस्टम से दो-दो हाथ करने का मूड बना लिया है।

इससे ठीक दो साल पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बी. डी. कल्ला ने भी अनशन किया था। उनके अनशन के दौरान 26 जनवरी को प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे खुद बीकानेर आई हुई थी। इसके बावजूद उन्होंने डॉ. कल्ला की ओर से उठाए गए रेलवे बाइपास, तकनीकी विश्वविद्यालय आदि मुद्दों पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी थी। आखिरकार डॉ. कल्ला को अनशन समाप्त कर देना पड़ गया था। अब उक्त घटनाक्रम के लगभग दो साल बाद कांग्रेस के एक और नेता गोपाल गहलोत ने जनसमस्याओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने का ऐलान कर दिया है। उनके इस मूवमेंट में पार्टी के कितने नेता उनके साथ दिखाई देंगे? इस सवाल का जवाब फिलहाल गर्भ में छिपा है।

बहरहाल, सियासी हलके में यह कयास जोर पकड़ रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अब मूवमेंट का दौर तेज करने वाली है। इसके लिए उनके पास मुद्दों की भी भरमार है। बात चाहे रेलवे फाटकों की समस्या की हो, या फिर तकनीकी विश्वविद्यालय, निराश्रित गौवंश या अन्य जनसमस्याओं की। इस सरकार के कार्यकाल में इन मुद्दों पर काम न के बराबर हुआ है। बीते चार वर्षों से शहरवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। ऐसे दौर में यदि कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत सिस्टम से दो-दो हाथ करने का ऐलान कर रहे हैं तो आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके खाते में कितने नंबर आते है।
बहरहाल, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत जगह-जगह जनसभाएं करके प्रस्तावित धरने में भीड़ जुटाने और कांग्रेस में अपना कद दिखाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
धरने के समर्थन के लिए हाल में जनजागरण अभियान की तहत वार्ड नम्बर 41 के पटेल नगर में गहलोत ने जनसभा का आयोजन कर लोगों से समस्याएं सुनी। इस दौरान कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, आनंद सिंह सोढ़ा, हंसराज चौधरी, पार्षद मनोज कुमार नायक, कांग्रेस देहात अध्यक्ष शशिकला राठौड़, राज भटनागर आदि उनके साथ खड़े नजर आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular