बीकानेर Abhayindia.com दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच की ओर से आज कोरोना कर्मवीर वरिष्ठ सीए सदस्यों को सम्मानित किया गया। ब्रांच के 15 वर्ष पूर्ण होने पर के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के तहत सम्मान समारोह रखा गया।
ब्रांच अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने बताया कि की इसी कड़ी मे 22 अगस्त को वरिष्ठ सीए सदस्य इंद्रमल सुराणा, जानकीदास चूरा के साथ ही जिला कलेक्टर सीए नमित मेहता,एसपी प्रहलाद सिंह का अभिनंदन किया गया। स्म्मान स्वरूप उन्हें शॉल ओढ़ाया, साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर ब्रांच के उपाध्यक्ष राकेश जाखड़ अन्य सीए सदस्य गोपाल सोनी,अमित फुटेला,मुकेश शर्मा, गौरव अग्रवाल,पवन मोदी,जसवंत सिंह वेद, अनिल सारड़ा, महेश लखेसर, सुमित नौलखा, ऋषभ सोनावत, श्यामसुंदर मूंधड़ा, प्रदीप छलाणी आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे। निर्मल सारड़ा के अनुसार दोपहर दो बजे से वर्चुअल क्विज प्रतियोगिता रखी गई।