







बीकानेर Abhayindia.com पुष्करणा कल्याण ट्रस्ट की ओर से निर्माणाधीन पुष्करणा कन्या छात्रावास के निर्माण में सहयोग के लिए पुष्करणा समाज के आशारामजी पुरोहित परिवार के आनंद, उमेश एवं दिनेश पुरोहित ने तीन-तीन लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर इस पुण्यार्थ कार्य में सहयोग प्रदान किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेश चूरा ने बताया कि बीकानेर में पुष्करणा कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति द्वारा छात्रावास के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी उमंग और उत्साह से निर्माण कार्य का द्वितीय चरण भी जल्द ही पूर्ण होगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य मोटू लाल हर्ष, केशव पुरोहित, महेंद्र चूरा, चंद्रशेखर हर्ष द्वारा ट्रस्ट की तरफ से दानदाताओं का साफा एवं शॉल पहनाकर और श्रीफल भेंट कर आभार प्रकट किया गया। मोटू लाल हर्ष ने बताया कि कन्या छात्रावास के निर्माण से समाज की बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।



