







बीकानेर Abhayindia.com श्रीरूद्र हनुमान सेवा समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीगुरु अर्जुन दास श्रीगंगानगर वालों की तरफ से स्वाश्रयी महिला सेवा संघ रामपुरा लालगढ़ ऑफिस में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
समारोह में कोरोना महामारी में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए स्वाश्रयी महिला सेवा संघ राजस्थान की महामंत्री आशा नैनवाल एवं समस्त स्टाफ को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया। सम्मानित जनों को प्रशस्ति पत्र के साथ मास्क व सैनिटाइजर दिए गए।
सीआई धरम पूनिया ने कहा- सलमान भुट्टे को कह देना… गोली मुझे भी चलानी आती है…
बीकानेर। कोटगेट थानान्तर्गत एक घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने और फायरिंग करने के मामले में बदमाशों द्वारा कोटगेट थाने के एक उपनिरीक्षक को फोन कर धमकाने की बात को लेकर कोटगेट थानाप्रभारी सीआई धरम पूनिया और आरोपी सलमान भुट्टो के रिश्तेदार की बातचीत का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फोन पर सलमान भुट्टो के भाई मोहसीन भुट्टो से बातचीत होनी बताई जा रही है।
इस ऑडियो में सीआई धरम पूनिया कह रहे हैं कि मेरे थाने के सब इंस्पेक्टर को धमका रहे हो। आप ही जियोगे क्या इस शहर में। आपने सब-इंस्पेक्टर को फोन कैसे कर दिया कि झूठा मुकदमा मत कर लेना। फायर तुम करते हो आकर। अब मैं कह रहा हूं धर्म पूनिया। कोटगेट थाने के फोन से। दूसरी बार उस गरीब के घर पर फायर किया है तुने। फायर करना मुझे भी आता है। जांच करानी है तो उसे लाकर पेश करो, जांच कर लेंगे। भागते क्यों फिर रहे हो। शहर में आतंक मचाना बंद करो। गरीब से क्या दुश्मनी है। सलमान भुट्टे को कह देना कि धरम पूनिया का फोन आया था अब गोली मुझे भी चलानी आती है। अब मैं बताऊंगा गोली कैसे चलती है। अब सलमान भुट्टो जेल भी नहीं जाएगा कहीं नहीं जाएगा, ऊपर जाएगा। अब मैं कह रहा हूं ऊपर जाएगा।
यह है मामला…
आपको बता दें कि 23 अगस्त की रात को बांद्रा बास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी के घर पर जानलेवा हमला किया गया। पीडि़त ने इसे लेकर कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि भुट्टो का बास निवासी सलमान भुट्टो से उसकी रंजिश है। सलमान ने 12 जुलाई को साजिद पंवार, सलमान पंवार, विशाल तंवर, इरफान कायमखानी से मुझ से जानलेवा हमला कराया। घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसका मामला कोटगेट थाने में दर्ज है। उक्त मामले में सलमान के पक्ष में बयान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रात करीब दो बजे कुचीलपुरा निवासी इरफान कायमखानी पेट्रोल लेकर घर पर आया। उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वह बाहर आया तो उस पर पिस्तौल से दो फायर किए। उसके साथ एक अन्य और व्यक्ति भी था। इस दौरान सलमान भुट्टा भी था जो दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था।
इधर, सीआई धरम पूनिया का कहना है कि सलमान के खिलाफ 307 के दो मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न तरह के 48 मामले दर्ज है। वह सदर थाने का आदतन अपराधी है। पुलिस अधिकारी को धमकाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।



