








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के हर्षो का चौक स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में आज विद्यालय की पूर्व छात्रा ज्योति बोड़ा (आर.पी.एस.सी. जिला प्रथम 2007 परीक्षा) का विद्यालय के प्राचार्य विक्रम व्यास द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल बोड़ा, विद्यालय की इंचार्ज तारा देवी, शोभा शर्मा व वरिष्ठ अध्यापक शिव कुमार व्यास उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व छात्रा व अध्यापिका ज्योति बोड़ा ने विद्यालय में अतिरिक्त समय में कभी भी आवश्यकता होने पर विद्यालय आकर छात्राओं को पढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की तथा इक्कीस सौ रूपये विद्यालय में विकास के लिए भेंट किए। ज्योति बोड़ा अंग्रेजी माध्यम मुरलीधर व्यास विद्यालय में अध्यापिका है।





